उत्तर प्रदेश में आईपीएस के कॉडर रिव्यू समेत अन्य मुद्दों को लेकर खिन्न प्रदेश पुलिस के आला अफसरों ने अब अपना दुखड़ा सीधा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से कहने का फैसला किया है।
पीपीएस अफसरों की एसोसिएशन इसके लिए समय मांगने जा रही है। मुलायम से मिलने की वजह यह है कि पीपीएस अफसरों को इस बात का भरोसा नहीं रह गया है कि मौजूदा सरकार में कोई उनकी सुनवाई करेगा।
पीपीएस अफसरों की सबसे अहम मांग आईपीएस काडर के समय से रिव्यू होने की है। इस बार भी काडर रिव्यू का प्रस्ताव पिछले कई दिनों से डीजीपी मुख्यालय में रुका हुआ है और उसके प्रति पुलिस या गृह विभाग के अधिकारी खास रुचि नहीं ले रहे हैं।
पीपीएस एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि काडर रिव्यू में अनावश्यक किए जा रहे विलंब की वजह से ही दो अधिकारियों ने अलग-अलग उच्च अदालत व कैट में याचिका दाखिल कर रखी है।
कुछ पीपीएस अफसरों का कहना है कि मौजूदा प्रशासनिक मशीनरी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की घोषणाओं को भी खास महत्व नहीं दिया जा रहा है।
एक साल पहले ही मुख्यमंत्री ने प्रोन्नति से आपीएस बनने वाले पदों को पचास फीसदी किए जाने, इंस्पेक्टरों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिए जाने सहित कुल तीन मामलों में घोषणा की गई थी पर इसे साल बीतने तक भी अमल में नहीं लाया जा सका।
‘विभिन्न मांगों को लेकर पीपीएस एसोसिएशन के सदस्य मुलायम सिंह यादव से मिलेंगे। इसके लिए सपा प्रमुख से समय मांगा जा रहा है। पीपीएस अफसरों को उम्मीद है कि मुलायम सिंह हमेशा की तरह प्रांतीय सेवा के अफसरों के हित में फैसला लेंगे।’
जुगुल किशोर, अध्यक्ष पीपीएस एसोसिएशनस एसोसिएशन