हिंट एंड रन मामले में आरोपी अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को मुंबई के सेशन कोर्ट में पेश हुए लेकिन उन्हें जज की फटकार का सामना करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार सुबह सलमान खान कोर्ट में पेश हुए। वह आम लोगों की बैठने वाली जगह पर जाकर बैठ गए। जब सुनवाई शुरू हुई तो जज ने आते ही उनसे कहा कि आप आरोपी हैं वहां नहीं बैठ सकते। आप आरोपियों की जगह पर बैठें।
सलमान खान पर इस केस में गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है।
इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी। सलमान के साथ उनकी बहनें भी कोर्ट में मौजूद थीं। अगर सलमान खान दोषी ठहराए जाते हैं तो उनको कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है।
गौरतलब है कि सेशन कोर्ट ने 24 जून को सलमान खान की उस याचिका को खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि एक्टर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
याचिका खारिज करने के बाद कोर्ट ने सलमान खान को एक महीने के अंदर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।
28 सितंबर, 2002 को बांद्रा में बेकरी के बाहर सो रहे लोगों को एक लैंड क्रूजर गाड़ी ने कुचल दिया था। यह गाड़ी कथित तौर पर सलमान खान चला रहे थे। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य जख्मी हुए थे।