सोना आयात पर सख्ती, बढ़ सकते हैं दाम
रिजर्व बैंक ने सोने के आयात पर सख्ती बढ़ा दी है।
इसके तहत अब सोना आयात करने वाले बैंक व एजेंसी को आयातित सोने में से 20 फीसदी सोना निर्यात के लिए सुरक्षित रखना होगा। 20 फीसदी की यह सीमा आयात होने वाले सोने की हर खेप के जरिए तय होगी।
रिजर्व बैंक के इस कदम से घरेलू बाजार में सोने के दाम और बढ़ सकते हैं। सरकार बढ़ते चालू खाते के घाटे को रोकने के लिए सोने के आयात में कमी लाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।
सोना 390 रुपये उछला
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और स्थानीय स्तर पर कारोबारियों की खरीदारी से घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी रही।
सराफा बाजार में सोने के भाव 390 रुपये बढ़कर 27,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। चांदी 800 रुपये मजबूत होकर 41,325 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी।
कारोबारियों का कहना है कि यूएस फेड रिजर्व द्वारा राहत पैकेज बनाए रखने की उम्मीदों से डॉलर कमजोर हुआ, जिससे विदेशी बाजारों में सोना एक माह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया।
निवेशकों ने वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने को तरजीह दी। सिंगापुर में सोना 2.1 फीसदी बढ़कर 1,323.33 डॉलर प्रति औंस हो गया।
गत 20 जून के बाद यह सोने का शीर्ष स्तर है। चांदी के भाव भी 2.9 फीसदी उछलकर 20.08 डॉलर प्रति औंस हो गए।
इधर, घरेलू सराफा बाजार में सोना 99.9 और सोना 99.5 प्रत्येक में 390 रुपये की तेजी आई और भाव क्रमश: 27,680 रुपये और 27,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। सोने की आठग्रामी गिन्नी भी 50 रुपये मजबूत होकर 24,300 रुपये प्रति पर बिकी।
चांदी में भी तेजी का रुझान रहा। चांदी हाजिर 800 रुपये उछलकर 41,325 रुपये प्रति किलो हो गई। चांदी साप्ताहिक आपूर्ति वायदा 840 रुपये बढ़कर 41,200 रुपये प्रति किलो पर बोला गया।
हालांकि चांदी सिक्कों में स्थिरता रही। चांदी सिक्का लिवाली के भाव 79,000 और बिकवाली 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहे।