टेलीविजन एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस सीजन 4’ की विजेता श्वेता तिवारी ने धूमधाम के साथ टीवी स्टार अभिनव कोहली से शादी कर ली है। यह दोनों लंबे समय से डेटिंग कर रहे थे। श्वेता की यह दूसरी शादी है।
साढ़े तीन साल के लंबे अफेयर के बाद आखिरकार 13 जुलाई को श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने शादी कर ली। इस शादी में कई टीवी कलाकार शामिल हुए।
�
श्वेता तिवारी ने टेलीविजन शो ‘झलक दिखला जा 6’ में अपनी शादी की घोषणा की थी। अभिनव भी टेलीविजन एक्टर है। वह टीवी शो ‘कैरी’ के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं।
श्वेता तिवारी की यह दूसरी शादी है। इसके पहले उन्होंने 18 साल की उम्र में भोजपुरी अभिनेता और फिल्म निर्माता राजा चौधरी से शादी कर ली थी। राजा से उन्हें एक बेटी भी है। श्वेता की दूसरी शादी में उनकी बेटी भी शामिल हुई।
शादी के बाद श्वेता और राजा के बीच अनबन की खबरें कई बार सामने आई। श्वेता अपने पति पर मारपीट, गालीगलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुकी हैं।
इन अनबन का अंत दोनों के बीच तलाक से हुआ। अक्टूबर 2012 में इन दोनों के बीच तलाक हो गया था। तलाक के बाद भी ऐसी खबरे आती रही हैं कि राजा चौधरी उन्हें परेशान कर रहे हैं।