भारत

शाहरुख व ऋतिक से मिलने सीमा में घुस आए तीन चीनी

14_07_2013-14shahriश्रीनगर – बॉलीवुड के बादशाह किंग खान और ऋतिक रोशन सिर्फ भारत में या पाकिस्तान में ही लोकप्रिय नहीं हैं, बल्कि लद्दाख की चोटियों के बाहर वास्तविक नियंत्रण रेखा [एएलसी] के पार चीन में भी उनके खूब दीवाने हैं। इनमें भी तीन दीवाने ऐसे निकले जो उनसे मिलने की चाह में जान जोखिम में डालकर भारतीय सीमा में घुस आए। यह बात अलग है कि इन्हें शाहरुख और ऋतिक नहीं, बल्कि सेना के जवान मिल गए।

ये तीन दीवानों को रहस्यमय हालात में 12 जून को लेह जिला मुख्यालय से 300 किलोमीटर दूर पूर्वी छोर पर एएलसी सुल्तान चिनकार इलाके में जवानों ने पकड़ा था। इनके नाम आदिल अहमद, मुहम्मद सलाम और अब्दुल खालिक हैं। उनके पास से भारत का राजनीतिक नक्शा, अरबी और यारकंदी भाषा में लिखे हुए कुछ कागज, 900 युआन, भारतीय मुद्रा में एक रुपये का सिक्का, अंडे का पाउडर, चाकू और एक चमड़े का जैकेट मिला था।

18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के इन तीन युवकों में से एक युवक की एक आंख खराब है। इनकी वेशभूषा श्रमिकों जैसी थी। इनसे पूछताछ के लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी है। ये तीनों यारकंदी भाषा जानते हैं जो जम्मू-कश्मीर में सिर्फ गांदरबल के एक वृद्ध को आती है। हालांकि संबंधित सूत्रों ने यह नहीं बताया कि इन युवकों से किसने बात की है, लेकिन माना जा रहा है कि गांदरबल निवासी अब्दुल्ला ने इनसे बातचीत की है।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में इन तीनों ने बताया कि वह शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के फैन हैं। उनके गृह प्रदेश करगालिलक ज्यांग में, जो कि अक्साई चिन से लगा हुआ है, में शाहरुख और ऋतिक रोशन के दीवानों की बड़ी तादाद है। युवकों ने बताया कि उनके इलाके में बहुत गरीबी है और काम धंधे के अवसर बहुत कम। वह अक्सर फिल्मों में भारतीय शहरों में विकास और सुख-समृद्धि को देखकर बहुत प्रभावित थे। इसलिए अपना भाग्य बदलने और बॉलीवुड सितारों से मिलने की आस में वह इस तरफ आ गए।

हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को इन तीनों युवकों के दावे पर यकीन नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, इन तीनों से जब अलग-अलग बातचीत की गई तो उनकी शाहरुख और ऋतिक संबंधी बात तो एक जैसी ही रही, लेकिन अन्य सवालों पर उनकी बातों में अंतर्विरोध है। तीनों उस इलाके की सही जानकारी नहीं दे पाए हैं, जिस जगह से इन्होंने भारतीय सीमा में प्रवेश किया है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button