शादी के साल भर बाद भी नहीं किया सेक्स, पति गिरफ्तार

दहेज की मांग को लेकर पत्‍नी को तंग करने के मामलों के बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन यह घटना कुछ खास है। इसमें पति को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि वह पत्‍नी से सेक्स नहीं करता था।

कोयम्बटूर में महिला पुलिस ने एक व्यक्ति को इस आरोप में गिरफ्तार किया है‌ कि वह शादी के एक साल बाद भी अपने पत्‍नी को यौन संबंध बनाने या सेक्स से वंचित रखे हुए था।

दरअसल, उसकी मांग थी कि पहले पत्‍नी दहेज की मांग पूरी करे, उसके बाद वह सेक्स करेगा। 16 महीने से अपने पति रमेश (23) के हाथों मानसिक उत्पीड़न सहने के बाद प्रिया (22) ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

पुलिस का कहना है कि इनकी शादी पिछले साल मार्च में हुई थी। पति ने मांग की, कि प्रिया उसे पांच लाख रुपए नकद और गहने सौंप दे। और उसने यह भी कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा, तब तक वह यौन संबंध नहीं बनाएगा।

इस शिकायत के आधार पर रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही उसके मां-बाप की तलाश की जा रही है, जिन्होंने प्रिया को तंग करने में अहम भूमिका अदा की।