चुनाव में किसी दल विशेष के पक्ष में मतों के ध्रुवीकरण की संभावना से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता प्रदेश की पिछली सरकार और केंद्र की मौजूदा सरकार के कामकाज का आकलन करते हुए फैसला करेगी।
उन्होंने कहा कि सपा को जनता का भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है क्योंकि उनकी सरकार गरीबों, किसानों सहित समाज के सभी वर्षों का ध्यान रखते हुए विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि माया सरकार द्वारा बनवाए गए स्मारकों के बेहतर इस्तेमाल की संभावनाएं तलाशी जा रही है। अभी इन भवनों में मिल्क बार खोले गए हैं। बरसात बाद लोगों को यहां फिश पार्लर में मछली का स्वाद देने का भी मौका मिलेगा।
गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर 3413 करोड़ रुपये से ज्यादा की सेतु, सड़क व बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू अखिलेश ने सवालों के जवाब में यह बात कही।
बाबू सिंह कुशवाहा पर कतराए
बिना कोर्ट की अनुमति के बाबू सिंह कुशवाहा को लखनऊ लाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री कन्नी काट गए। बाबू सिंह को लेकर सवाल हुआ तो मुख्यमंत्री उसका जवाब देने के बजाय पुलों, सड़कों और उपकेंद्रों के उद्घाटन और शिलान्यास का जिक्र करने लगे।