बिहार के छपरा में मिड डे मील खाने से हुई 23 बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री पीके शाही और सरकारी स्कूल की फरार प्रिंसिपल मीना देवी के खिलाफ सोमवार को यहां एक मामला दर्ज कराया गया।
अधिवक्ता शशी रंजन पाठक ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एके झा की अदालत में तीनों के खिलाफ इस मामले में आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। सीजेएम ने इस मामले को मशरख थाने में स्कूल की फरार प्रिंसिपल मीना देवी के मामले से जोड़ने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने सोमवार को फरार प्रिंसिपल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। सारण के जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा और मशरख के जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले में पक्ष बनाया गया है।