देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट के नए वर्जन को पेश किया है।
कंपनी ने देश की सड़क पर स्विफ्ट के नए लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
इस शानदार कार में दमदार इंजन क्षमता और आकर्षक लुक दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने ‘स्विफ्ट आरएस’ नाम दिया है।
स्विफ्ट के नए वर्जन स्विफ्ट आरएस को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस नए वर्जन के लिए ग्राहकों को पुराने मॉडल के मुकाबले 24,500 रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि स्विफ्ट आरएस में नई स्टाइल और ग्राफिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह स्पोर्टी लगती है। इसे सीमित संख्या में और निश्चित अवधि के लिए पेश किया गया है।
लान्चिग के समय मारुति सुजुकी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मनोहर भट ने कहा कि, “हमारा विश्वास है कि स्विफ्ट आरएस का सीमित संस्करण उन ग्राहकों को पसंद आएगी जो स्विफ्ट को और अधिक स्पोर्टी रूप में देखना चाहते थे।
स्विफ्ट आरएस दो वैरिएंट वीएक्सआई (पेट्रोल) और वीडीआई (डीजल) में उपलब्ध है।