बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट में एनआईए ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
वहीं, इस हमले के विरोध में भाजपा और राजद ने सोमवार को बिहार बंद की घोषणा की है। ऐसी सूचना है कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अनशन भी करेंगे।
धमाकों के दूसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा, ‘बिहार में पहली बार सीरीयल बम ब्लास्ट हुए हैं। धमाकों पर सियासत नहीं की जानी चाहिए। राज्य सरकार मंदिर की सुरक्षा का पूरा खर्चा उठाने को तैयार है।’
हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि सीआईएसएफ को महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा दिया जाए।
दूसरी ओर, बिहार पुलिस के डीजीपी ने सोमवार को बताया कि विनोद मिस्त्री नाम का शख्स गिरफ्तार किया जा चुका है। उससे बम धमाकों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
डीजीपी के अनुसार, महाबोधि मंदिर में कुल 10 धमाके हुए हैं। नौ धमाकों के बाद 10वें धमाके के बारे में आज पता चला। धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। संदिग्धों का स्केच बिहार पुलिस ने जारी नहीं किया है।
मगध क्षेत्र के डीआईजी नय्यर हसनैन खान ने बताया कि मंदिर परिसर में रविवार को एक पहचान पत्र मिला था, उसके आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। डीआईजी खान ने बताया कि एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर जल्द ही कुछ और लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सभी कैमरे काम कर रहे थे। फुटेज में साफ तौर देखा जा सकता है कि घटना के समय राज्य सरकार और मंदिर के अपने सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद थे।
मंदिर में पूजा-प्रार्थना शुरु
विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में सोमवार सुबह से पूजा और प्रार्थना शुरु हो गई। प्रशासनिक अधिकारी जीडी सिंह ने बताया कि मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं को जाने की अनुमति दी गई है। फिलहाल अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है।