चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने सीमा लांघते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की।
भारत को उकसाते हुए चीन की सेना के लगभग 50 सैनिक लद्दाख के चुमार सेक्टर में भारतीय सीमा में घुस आए। उन्होंने भारत को यह इलाका खाली करने की चेतावनी भी दे डाली।
सूत्रों के मुताबिक घोड़ों पर सवार चीनी सैनिकों ने 16 जुलाई की शाम को घुसपैठ की और अगले दिन सुबह तक जमे रहे। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने डटे रहे। भारतीय सेना ने भी इस घुसपैठ की पुष्टि की है।
इस दौरान चीनी सैनिकों ने अपने हाथ में बैनर ले रखा था, जिस पर भारतीय सैनिकों को यह क्षेत्र छोड़कर जाने को कहा गया था।
चीन के सैनिकों का दावा था कि वे जिस क्षेत्र में खड़े हैं, वह उनका इलाका है और भारतीय सैनिक यहां से बाहर चले जाएं।
इसी इलाके में 17 जून को चीन की सेना ने घुसपैठ की थी और वापस लौटते हुए वह यहां लगे भारतीय निगरानी कैमरे भी अपने साथ ले गये थे।
घुसपैठ की सूचना सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और अन्य उच्च अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने इस मामले पर चीन के अधिकारियों सहित चीन के एरिया कमांडर से भी बात की।
चीन की सेना की भारतीय सीमा में की गयी घुसपैठ संबंधी रिपोर्टों पर सरकार ने कहा है कि भारत चीन की ओर से होने वाली घुसपैठ से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है।
सरकार लगातार चीन की हरकतों को नजरअंदाज कर रही है। यह खतरनाक है और सरकार की इसी नीति के कारण चीन का लगातार हौसला बढ़ रहा है। अगर सरकार पहले से ही ऐसी घटनाओं पर सख्त रुख अपनाती तो यह नौबत नहीं आती।–शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता
ऐसी घटनाओं पर हंगामा किसी भी नजरिये से सही नहीं है। जहां तक भारत की सुरक्षा की बात है तो हमारे इतने बड़े देश को किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है। दुनिया को पता है कि हम कमजोर नहीं हैं।–मीम अफजल, कांग्रेस प्रवक्ता
हाथ में लिए हुए थे बैनर
करीब 100 चीनी सैनिक एलएसी पार करके घुस आए थे। उन्होंने हाथ में बैनर लिए हुए थे, जिस पर लिखा था, ‘कब्जाई जमीन को छोड़कर वापस चले जाओ’
हमले की तैयारी में चीन!
रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो चीन भारत पर हमला करने की योजना बना रहा है। चीन को इस बात का आभास है कि सरकार इस समय अंदरूनी मामलों में घिरी हुई है और भारत अभी युद्ध के लिए तैयार नहीं है।
50 हजार सैनिकों की तैनाती ने खड़े किए कान
कुछ ही दिन पहले भारत ने अगले सात साल में चीन सीमा पर भारत की चौकसी को मजबूत करने के लिए 50 हजार सैनिकों नई कोर तैयार करने की घोषणा की है। इस खबर से भी निश्चित तौर पर चीन के कान खड़े कर दिए हैं।
इस साल कई बार हुई घुसपैठ:-
–11 जुलाई को दो चीनी हेलीकॉप्टरों ने चुमार सेक्टर में सीमा लांघी थी।
–17 जून को चीनी सैनिक भारतीय निगरानी कैमरा ही अपने साथ ले गए थे।
–15 अप्रैल को पीएलए ने भारतीय सीमा में 10 किमी अंदर तंबू गाड़े, 21 दिन बाद वापस लौटे।