स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से जल्द ही नानाजी यानी मुकेश खन्ना रुखसत होने वाले हैं। राजश्री बैनर तले बने इस धारावाहिक में मुकेश पुरुषोत्तम दीवान का रोल प्ले कर रहे हैं। ये किरदार नानाजी के रूप में खासा लोकप्रिय हो रहा है।
बताया जा रहा है कि एक स्वाभाविक मौत के सीन के साथ मुकेश की धारावाहिक से विदाई हो जाएगी। मुकेश की मौत को स्क्रिप्ट के हिसाब से जरूरी बताया जा रहा है।
एक लंबे अंतराल के बाद मुकेश धारावाहिक में दिखाई दिए थे। नानाजी के उनके इस किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला। अब यह किरदार घर-घर में लोकप्रिय हो चुका है। ऐसे में नानाजी की धारावाहिक से विदाई दर्शकों को रास आएगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।
सूत्रों के मुताबिक कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए नानाजी (पुरुषोत्तम दीवान) की मौत आवश्यक है। हालांकि दर्शकों को यह पसंद तो नहीं आएगा कि सीरियल की जान नानाजी धारावाहिक से विदा हों, लेकिन दर्शकों को कुछ नया दिखाने के लिए प्रोडक्शन हाउस यह करने के लिए मजबूर है।
जुलाई के अंत में नानाजी का डैथ सीक्वल वाला एपीसोड ऑन एयर होने की संभावना जताई जा रही है।