आईबॉल ने लॉन्च किया 3,399 रुपए का एंड्रॉयड फोन

iball-andi-3-5-kke-51e0ee94c50c5_lअगर आप एक सस्ता एंड्रॉयड फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोबाइल और कंप्यूटर एसेसरीज बनाने वाली भारतीय कंपनी आईबॉल ने एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

आईबॉल एंडी 3.5 केकेई नाम के इस फोन की कीमत सिर्फ 3,399 रुपए है।

डुअल सिम वाले इस फोन में 3.5 इंच का HVGA डिस्‍प्ले है। इस फोन में 3.2 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

इस फोन में 1गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो काफी पुराना है।

एंडी 3.5 में 256एमबी का रैम और 512एमबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में कनेक्‍टिविटी के लिए वाईफाई, ब्‍लूटूथ, ऐज, जीपीआरएस और जीपीएस की सुविधा दी गई है। एंडी 3.5 केकेई में 1,450 mAH की बैटरी है।