गुजरातभारत

अब गुजरात के होटेल परोसेंगे यूपीए घोटालों की डिश

वडो़दरा।। मुंबई के एक रेस्तरां के खाने के बिल में यूपीए सरकार के घोटाले को लेकर हुआ बवाल अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि गुजरात के रेस्तरां घोटालों के नाम पर डिशेज़ परोसने की तैयारी में हैं। जब आप इन रेस्तरां में खाने जाइएगा तो आपको ‘2जी समोसा’, ‘कोलगेट सैंडविच’ जैसी डिशेज़ मेन्यू में दिख सकती हैं।

गुजरात राज्य होटेल फेडरेशन (GRHF) मुंबई के अदिति रेस्तरां के पक्ष में खड़ा हुआ है और उसने यूपीए सरकार के घोटालों पर अपने होटेले में डिशेज़ परोसने का फैसला किया है। दरअसल, यूपीए सरकार के घोटालों का जिक्र खाने के बिल में करने को लेकर मुंबई के परेल के मशहूर अदिति रेस्तरां को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बंद करवा दिया गया था और होटेल मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, होटेल अगले दिन खुल गया था। अब इस घटना का विरोध जताने के लिए GRHF अलग तरह की योजना बना रहा है।

गुजरात में GRHF के करीब 6 हजार सदस्य हैं। फेडरेशन के मेंबर और होटेल मालिक अश्विन गांधी ने घोटालों की डिश परोसने के प्रस्ताव पर फेडरेशन के दूसरे सदस्यों से बात भी की है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गांधी ने कहा कि खाने और पीने की चीजों का नाम घोटालों पर रखना ही यूपीए सरकार को सही जवाब है। उन्होंने कहा कि भारत के हर नागरिक को अपने विचार रखने की आजादी है।

गौरतलब है कि परेल के अदिति रेस्तरां ने एसी रेस्तरां को सर्विस टैक्स के दायरे में लाने का विरोध जताने के लिए यह तरीका चुना। रेस्तरां में ग्राहकों को दिए जाने वाले बिल के नीचे लाइन एक लिखी हुई थी- ‘यूपीए सरकार के मुताबिक, पैसा खाना (2G, कोल, CWG घोटाला) जरूरत है और एसी रेस्तरां में बैठकर खाना खाना लग्जरी की चीज है।’ कुछ दिन पहले सोशल साइट्स पर इस बिल की कॉपी सर्कुलेट हुई और तुरंत यह चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रेस्तरां को बंद करवा दिया था। रेस्तरां बंद करवाने की घटना की काफी आलोचना हुई। यहां तक कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि असहिष्णुता की भी हद होती है।

दक्षिणी गुजरात होटेल असोसिएशन के वाइस प्रेज़िडेंट सनत रेलिया ने GRHF के प्रपोज़ल का समर्थन किया है। सूरत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार प्रस्ताव पास हो जाने पर हम बोफोर्स, 2जी और दूसरे घोटालों के नाम हमारे मेन्यू में नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र से नए सर्विस टैक्स हटाने को लेकर काफी बार बात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। संभवतः हमारा ऐसा विरोध कुछ काम करे।

 

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button