क्रिकेटखेल

अफरीदी ने क्रिकेट की किताब में लिखा नया रिकॉर्ड

shahid-afridi-513d80c61b27b_lलगभग खत्म हो चुके अंतरराष्ट्रीय कैरियर में धमाकेदार वापसी करते हुए शाहिद अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे आज तक कोई क्रिकेटर नहीं कर सका।

हरफनमौला क्रिकेटर अफरीदी को कई खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन के बाद वेस्ट इंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में दोबारा शामिल किया गया, तो उन्होंने इसका जमकर फायदा उठाया।

ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफरीदी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वनडे क्रिकेट में एक साथ सात हजार रन और 350 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले और एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं।

कैरेबियाई दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम ने अपने पहले ही वनडे मैच में मेजबान वेस्ट इंडीज को 126 रनों से हराते हुए उसकी चुनौती ध्वस्त कर दी। अफरीदी ने अपने दम पर पाक को इस मैच में बेजोड़ जीत दिलाई।

इस एकतरफा मुकाबले में अफरीदी ने ‌पहले विस्फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 76 रन बनाए। फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए महज 12 रन देकर सात विकेट भी झटक लिए। वनडे इतिहास में गेंदबाजी में यह दूसरा सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम वनडे क्रिकेट से बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2001 में जिंबाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर आठ विकेट झटके थे।

विंडीज बल्‍लेबाज ड्वेन ब्रावो का विकेट लेने के साथ ही अफरीदी ने वनडे में 350 विकेट अपने नाम दर्ज करा लिया। 350 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले अफरीदी दुनिया के महज आठवें और पाक के तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम और वकार युनूस यह कमाल कर चुके हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button