एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
मौसम वैज्ञानिक पूरे देश में मानसून समय से पूर्व आने की उम्मीद जता रहे हैं। एनसीआर में 20 जून तक मानसून पहुंचने और अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की बारिश गुजरात, मुंबई, गोवा, नासिक, छत्तीसगढ़ में समय से पहले पहुंची है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 181 मिमी. बारिश हो चुकी है।
गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के जिन हिस्सों में 15 जून तक मानसून पहुंचता था, वहां बारिश हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी, पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में मंगलवार से बारिश के आसार हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि यह बारिश पूरे सप्ताह चलेगी। 13-17 जून के बीच उत्तर-पश्चिम और मध्य-पूर्व भारत के कई हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 15 जुलाई तक पूरे देश में मानसून आने का सामान्य समय है, लेकिन मानसून की मौजूदा तेजी बरकरार रही तो इस बार 10-15 दिन पहले पूरे भारत में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी।
मानसून जल्दी पहुंचने का माहौल बन चुका है। एनसीआर तक मानसून तय समय से पहले पहुंचेगा। मौसम विभाग दिल्ली समेत बाकी बचे हिस्सों की बारिश की तारीख और मात्रा की भविष्यवाणी इसी सप्ताह करेगा।-डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौर, महानिदेशक-मौसम विभाग।