नई दिल्ली।। रुपये में लगातार गिरावट का असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ने लगा है। कमजोर रुपये के कारण पेट्रोलियम कंपिनयों ने अपने घाटे को कम करने के लिए शुक्रवार को 1.82 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। माना जा रहा है कि जल्द ही डीजल की कीमत में भी बढ़ोतरी हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले 16 जून को भी पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए थे।
चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार की शाम जोर का झटका दिया है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हो रही लगातार गिरावट के कारण तेल कंपनियों की अंडर रिकवरी काफी बढ़ गई थी। इसी घाटे की दुहाई देते हुए तेल कंपनियों ने शुक्रवार की शाम पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.82 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में 3 बार प्रेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। पिछली 16 जून को पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।
सिर्फ पेट्रोल ही नहीं अब आपको महंगे डीजल और रसोई गैस के लिए भी तैयार रहने की जरूरत है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के महंगे आयात के कारण जल्द ही रसोई गैस और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है।
इन शहरों में अब इस रेट पर मिलेगा एक लीटर पेट्रोल:-
दिल्ली- 68.57 रुपये
मुंबई- 76.90 रुपये
चेन्नै- 71.72 रुपये
कोलकाता- 73.89 रुपये