मुंबई के पॉश इलाके लोखंडवाला में एक आईएएस अधिकारी के अपार्टमेंट में चल रहा एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस ने यहां से पांच हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल्स को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पांचों लड़कियां नामी टीवी एक्ट्रेस हैं। इनमें से कुछ ने सास-बहू जैसे धारावाहिकों में और कुछ ने भोजपुरी व सी ग्रेड फिल्मों में काम किया है।
इस मामले में एक नामचीन टीवी एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन जांच प्राथमिक स्तर पर होने के कारण उसे उजागर नहीं किया गया है। यहां दलाल इम्तियाज खान मॉडल कॉर्डिनेटर के रूप में काम करता था।
आईएएस अधिकारी के मीरा टॉवर के फ्लैट बी-1402 में यह सेक्स रैकेट चल रहा था। अधिकारी ने यह फ्लैट पांच कॉलगर्ल्स को किराए पर दिया था। मीरा टॉवर ओशिवारा इलाके में है।
मीरा टॉवर को आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सोसाइटी ने बनाया था। आईएएस और आईपीएस के घर होने के कारण दलालों के लिए यह सबसे सुरक्षित जगह थी। किसी को यहां सेक्स रैकेट चलने का शक होने की संभावना बहुत कम थी।
सेक्स रैकट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए एक अधिकारी को ग्राहक के तौर पर भेजा। उसने दलाल से 25 हजार में सौदा तय किया। इसके बाद जैसे ही एक एक्ट्रेस अपार्टमेंट से बाहर आई तो पुलिस ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।