गत चैंपियन भारत की साइना नेहवाल को इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर की बाधा पार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मंगलवार को खेले गए महिला एकल के आगाज मुकाबले में दुनिया में दूसरे नंबर की साइना की भिड़ंत स्थानीय खिलाड़ी लिंडावेनी फेनेटरी से था।
एक घंटे 14 मिनट तक चले इस मैच में साइना ने 21-17, 27-29, 21-13 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनाई।
14वीं रैंकिंग की खिलाड़ी फेनेटरी ने भारतीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी और पहला सेट 17-21 से हारने के बाद दूसरा सेट 29-27 से जीतकर पलटवार किया।
लेकिन दूसरा सेट गंवाने के बाद साइना ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और संभलकर खेलते हुए फेनेटरी को उलटफेर करने का कोई मौका नहीं दिया। टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने इस सेट को आसानी से 21-13 से अपने नाम किया।
मिक्स्ड डबल्स में भारत के तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने प्रवीन जोर्डन और वीटा मारिसा की जोड़ी को पहले दौर में 21-18, 14-21, 25-23 से हराया।