बेंगलुरु।। उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश सिंह यादव ने अब गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। अखिलेश यादव ने बेंगलुरु में गुरुवार को कहा कि मोदी को बीजेपी के चुनाव समिति का चेयरमैन बनाए जाने से यूपी में कोई जादू नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश की राजनीति से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वह जानते हैं कि यूपी की जनता क्या चाहती है।
अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी की पदोन्नति और उनका जादू उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं कर पाएगा। उनको उत्तर प्रदेश की राजनीति की असलियत मालूम है। राज्य की जनता उन्हें ठीक से जानती भी नहीं। उनका जादू बस टेलिविजन और गुजरात में चलता है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।’
अखिलेश से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा केंद्र की सत्ता में आने के लिए उत्तर प्रदेश पर ज्यादा ध्यान देने के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमेशा से समाज और देश को बांटने की कोशिश करने वालों को रोका है। यूपी में सांप्रदायिक ताकतों का जादू नहीं चलता।
तीसरे मोर्चे से इनकार नहीं
उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि वैकल्पिक मोर्चा क्या रूप होगा लेकिन समाजवादी पार्टी (एसपी) ने हमेशा ही कांग्रेस और बीजेपी से टकराने में अहम भूमिका निभाई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह वैकल्पिक मोर्चा के गठन के लिए जेडी (एस) के नेताओं से मिल रहे हैं, उन्होंने कहा कि छोटे दलों के साथ आने से यह अभियान मजबूत होगा।