गोवा में हो रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज भी शामिल नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आडवाणी ने बीमारी के कारण गोवा जाने में असमर्थता जताई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दोपहर 11.30 बजे से शुरु होने की संभावना है।
गौरतलब है कि अस्वस्थ होने के कारण वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, और उमा भारती शुक्रवार को पदाधिकारियों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ये बैठक कार्यकारिणी का एजेंडा तय करने के लिए बुलाई थी।
हालांकि आडवाणी खेमे के नेताओं की गोवा से गैरमौजूदगी को नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने से रोकने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
माना जा रहा है कि आडवाणी खेमा नहीं चाहता की भाजपा ऐसा कोई निर्णय ले जिससे राजग के घटक दलों को ये संदेश जाए की पार्टी उन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश कर रही है।
विस्तारित संसदीय बोर्ड की बैठक
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले शुक्रवार को पार्टी की विस्तारित संसदीय बोर्ड की बैठक रखी गई थी। अचानक बीमार होने के कारण आडवाणी समेत उनके खेमे के कई नेता बैठक से गायब रहे।
आडवाणी खेमे की गैरमौजूदगी से भाजपा की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई और मोदी के सवाल पर पार्टी दो खेमों में बंटती नजर आई।
हालांकि, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दलील दी कि आडवाणी बीमार हैं और उन्होंने ही आराम करने की सलाह दी थी। राजनाथ ने कहा था कि आडवाणी शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। लेकिन टीवी चैनलों के मुताबिक, आडवाणी आज भी गोवा नहीं जा रहे हैं।�
मोदी की राह रोकने की कोशिश
आडवाणी की ‘बीमारी’ को मोदी की राह रोकने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि मोदी समर्थक अब आडवाणी के सामने झुकने को तैयार नहीं दिख रहे
हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत पार्टी का बड़ा वर्ग मोदी के साथ खड़ा है और उन्हें हर हालत में चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपने के पक्ष में है।
इसलिए अब आगामी दो दिनों में भाजपा का यह विवाद और तेज होने की आशंका है।