मुंबई।। मुंबई।। फिल्म ‘नि:शब्द’ से बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली ऐक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी के पीछे उनके बॉयफ्रेंड की बेवफाई की बात सामने आ रही है। जिया की खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पूछताछ की है। हालांकि, पुलिस ने अपनी तरफ से पूछताछ के बारे में विस्तार से नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि जिया अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई से परेशान थीं। कहा जा रहा है कि खुदकुशी के पहले अपने अंतिम एसएमएस में सूरज को लिखा था कि ‘आप (सूरज) नीलू नाम की लड़की के साथ डेट कर रहे हो ना?’ हालांकि, यह नीलू कौन है यह अब तक साफ नहीं हुआ है। इसी के बाद जिया ने करीब 29 मिनट सूरज से बात की। पूछताछ में सूरज ने माना है कि जिया के साथ उसके रिश्ते थे। गौरतलब है कि सूरज पंचोली बॉलिवुड ऐक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं।
पुलिस ने फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा है कि क्या सूरज को आरोपी बनाया जाएगा, मगर सूत्रों ने इतना साफ कर दिया है कि अभी सूरज को क्लीन चिट नहीं दी गई है। इस बीच प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें दम घुटने से मौत की पुष्टि की गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 10.53 बजे से 11.22 बजे तक दोनों (सूरज और जिया) के बीच यह बात हुई। पूछताछ में पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि कहीं जिया और सूरज के बीच कोई झगड़ा तो नहीं हुआ था। पुलिस ने अपनी तरफ से अब तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो जिया की खुदकुशी के पीछे लव ट्राएंगल को कारण माना जा रहा है। इस सिलसिले में बिल्डिंग के चौकीदार और पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस को जिया खान का सूइसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया है।
दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जानः मुंबई पुलिस के डीसीपी सी. दोर्जे ने बताया कि जुहू के सागर संगीत बिल्डिंग के 102 नंबर फ्लैट में रहने वाली जिया खान ने उस वक्त फांसी लगाई जब उनकी मां और बहन बाहर गई हुई थीं। देर रात घर लौटने पर परिवारवालों ने जिया को उनके दुपट्टे से पंखे पर लटका पाया। बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट में जिया अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं। जिया के शव का मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम किया गया।