जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली मुख्य आरोपी बनाए गए हैं। इस आरोप के तहत अभी वह फिलहाल आर्थर रोड की जेल में हैं। बीते दिनों सूरज से मुलाकात करने के लिए उनकी बहन सना जेल भी गई थी।
सना ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए अच्छी खबर यह है कि सूरज मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से ठीक हैं।
पंचोली परिवार के एक मित्र ने कहा कि सना बेहद डर और निराशा के साथ वहां गई थीं, लेकिन वह उम्मीदों के साथ लौटीं और उन्हें इस बात का विश्वास है कि उनका भाई जल्द जेल से बाहर आ जाएगा।
सूरज ने भी उन्हें अपनी हालत के बारे में आश्वस्त किया है। सना ने कहा है कि जेल के कैदी अनुभवहीन सूरज के अचानक जेल में आ जाने से उनके प्रति सहानुभूति रख रहे हैं और जेल में होने वाली हिंसा से बचाने के लिए उसकी रक्षा कर रहे हैं।
जेल में सूरज के प्रति कैदियों का व्यवहार सहयोग से भरा है। वह उसे जिया खान की हत्या के आरोपी की तरह ट्रीट नहीं कर रहे हैं।