मोदी जी के भाषणों से अमेरिका सहित संयुक्त राष्ट्र के पांचो स्थाई सदस्यों के कान खडे हो गए हैं- डब्बू मिश्र
मोदी जी के भाषणों से अमेरिका सहित संयुक्त राष्ट्र के पांचो स्थाई सदस्यों के कान खडे हो गए हैं । उन्हे कतई उम्मीद नही थी कि अमेरिका के इशारे पर दिया गया पाकिस्तानी बयान को इस कदर नजरअंदाज करते हुए मोदीजी उन विकसित देशों की पोल खोल देंगे । जैसा की हमने कल की पोस्ट मे बता दिये थे कि मोदी जी यूएन की धुलाई करेंगे तो कमोबेश वही रहा .. उन्होने जी देशों की आड मे यूएन को भी इशारा कर दिये कि अगले साल जब आप 70 साल के होगे तो आपसे हिसाब पुछा जाएगा कि आपको बनाने का मकसद क्या था और आपने अब तक क्या क्या किया है …यानि अब भारत अपनी शांति सेना यूएन को नही देगा लगभग ये स्पष्ट हो गय़ा है … अभ मोदी जी ने अपना चारा अफ्रीकी देशों औऱ पूर्वी एशियाई देशों पर डाल दिये हैं कि आओ हम लोग मिलकर अपनी लडाई खुद लडें … … उन्होने एक तरह से संयुक्त राष्ट्र को यह समझा दिये हैं कि भारत के बिना अब उनका संगठन नही चलने वाला ..भारत यदि उसे पैसे और सेना देता है तो उसका हिसाब भी मांग सकता है .. औऱ यदि उसकी सेना को उससे पुछे बिना किसी भी देश मे जंग के लिये भेजा जाएगा तो अब कम से कम भारत यह स्वीकार नही करेगा ..
डब्बू मिश्र