नई दिल्ली।। इधर बीजेपी-जेडी(यू) का तलाक तो उधर 2014 के लिए कांग्रेस की नई टीम। कांग्रेस ने आगामी विधानभा चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रविवार को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने 21 सदस्यीय वर्किंग कमिटी बनाई है। वर्किंग कमिटी में सोनिया, मनमोहन और राहुल गांधी को भी रखा गया है। वर्किंग कमिटी से 7 नेताओं की छुट्टी की गई है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए सीनियर कांग्रेस लीडर शकील अहमद को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस्तीफा देने वाले दोनों मंत्रियों सीपी जोशी और अजय माकन को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की।
21 सदस्यीय वर्किंग कमिटीः कांग्रेस की 21 सदस्यीय वर्किंग कमिटी में अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद, डॉ. सीपी जोशी, दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद, गुरुदास कामत, हेमा सेतिया, जनार्दन द्विवेदी, मधूसुदन मिस्त्री, मोहन प्रकाश, मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, शकील अहमद, कुमारी सुशीला को शामिल किया गया है। कुछ स्थान खाली रखे गए हैं
स्थायी आमंत्रितः इसके अलावा स्थायी आमंत्रित पदाधिकारियों में अमरिंदर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, केएस राव, डॉ. करण सिंह, एमएल फोतेदार, एमवी राजशेखरन, मोहसिना किदवई, मुरली देवड़ा, ऑस्कर फर्नांडिस, पी. चिदंबरम, आरके धवन, एसएम कृष्णा, शिवाजीराव देशमुख को शामिल हैं। विशेष आमंत्रित सदस्यों में अनिल शास्त्री, जी. संजीव रेड्डी, राजबब्बर, रशीद मसूद शामिल हैं।
12 जनरल सेक्रेटरीः इसके अलावा 12 जनरल सेक्रेटरी बनाए गए हैं। ये हैं- अजय माकन, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद, डॉ. सीपी जोशी, दिग्विजय सिंह, गुरुदास कामत, जनार्दन द्विवेदी, एन फलेरो, मोहन प्रकाश, मिस्त्री, मुकुल वासनिक, शकील अहमद। इनके साथ 42 संगठन सचिव भी रखे गए हैं। अजय माकन, सीपी जोशी, अंबिका सोनी, शकील अहमद, गुरुदास कामत नए जनरल सेक्रेटरी बनाए गए हैं।
जनार्दन द्विवेदी ने नामों की घोणा करते हुए बताया कि सभी सचिवों को अलग-अलग जिम्मा सौंपा गया है। हर जनरल सेक्रेटरी को एक जोन दिया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सारे फ्रंटल संगठन देखेंगे। उनके साथ दो अटैच सेक्रेटरी प्रभात किशोर ताबियाड़, सूरज हेगड़े हैं।
महासचिवों की जिम्मेदारियां:
शकील अहमदः दिल्ली,हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़
मोतीलाल वोहरा: कोषाध्यक्ष, एआईसीसी प्रशासन
अहमद पटेलः सोनिया के राजनितिक सचिव
अजय माकनः कम्युनिकेशन, पब्लिकेशन
अंबिका सोनीः हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और सीपीओ
बीके हरिप्रसादः छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा
सीपी जोशीः असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार
दिग्विजय सिंहः आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक
गुरुदास कामतः गुजरात, राजस्थान, दादरा-नगर हवेली, दमन-द्वीव
जनार्दन द्विवेदीः एआईसीसी मीटिंग, एआईसीसी डिपार्टमेंट, कांग्रेस वर्किंग कमिटी, संगठन, संगठन चुनाव
लोइजेमो फलेरोः अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघाल, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा
मधुसूदन मिस्त्रीः उत्तर प्रदेश, सेंट्रल इलेक्शन कमिटी