
जे ऐम अरोमा सेक्टर ७५ के निवासियों ने कार्यरत AOA की अनैतिक व ग़ैर क़ानूनी गतिविधियों के विरोध में विशेष आम सभा GBM का आयोजन किया। लगभग २०० सदस्यों ने इस सभा में भाग लिया और ध्वनिमत व हस्ताक्षरों के माध्यम से तत्काल प्रभाव से कार्यरत AOA जो कि पिछले लगभग ३ वर्षों से अपनी मनमानी से बोर्ड में क़ब्ज़ा किए हुए है , को स्थगित करने के लिए competent authority को प्रार्थना करने का प्रस्ताव पारित किया। आम सभा ने नॉएडा प्रशासन से समस्त १० सदस्यों के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न काराने के लिए police को दिशा निर्देश देने की भी माँग की। आम सभा ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह भी माँग की एक समिति का गठन किया जाए जो की UP अपार्टमेंट ऐक्ट का रिव्यू करे और जिन नियम का दुरुपयोग कुछ लोगो द्वारा बोर्ड में बिना चुनाव के क़ब्ज़ा करने के लिए किया जा रहा है उनके यथोचित बदलाव किये जायें।
ये समाचार सीधे प्रेस विज्ञप्ति से प्रकाशित किया गया है