नई दिल्ली। एनसीआर में रेडियो टैक्सी से सफर करने वालों को अब कम से कम 69 रुपये व इकोनॉमी रेडियो टैक्सी के लिए 38 रुपये चुकाने होंगे क्योंकि सरकार ने रेडिया टैक्सी का मीटर डाउन तीन किमी करने का फैसला किया है। वातानुकूलित रेडियो टैक्सी का किराया प्रति किमी 20 रुपये की बजाय 23 रुपये व इकोनॉमी रेडियो टैक्सी का किराया 10 रुपये की बजाय 12.50 रुपये प्रति किमी देना होगा।
दिल्ली सरकार के नए फैसले में अगर 15 मिनट से अधिक रेडियो टैक्सी चालक को इंतजार कराते हैं तो उसके बदले प्रति घंटे तीस रुपये का वेटिंग चार्ज भी देना होगा। सूत्रों के अनुसार उपराज्यपाल की स्वीकृति से परिवहन आयुक्त पीके गोयल ने फैसले पर मुहर लगा दी है। एक-दो दिन में अधिसूचना जारी होने के साथ ही नया किराया लागू हो जाएगा। यात्री इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व इंटरस्टेट बस अड्डे से रेडियो टैक्सी लेकर एनसीआर तक आते-जाते हैं। राजधानी में 5540 वातानुकूलित रेडियो टैक्सी व 3800 इकोनॉमी रेडियो टैक्सी रजिस्टर हैं। दिल्ली सरकार ने इससे पहले वातानुकूलित रेडियो टैक्सी का किराया 21 सितंबर 2010 को 15 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये किया था। इस बार किराया 15 फीसदी बढ़ाया गया है। इसी तरह से इकोनॉमी टैक्सी स्कीम 2011 में जब से शुरू हुई है, 10 रुपये प्रति किमी फ्लैट रेट पर चल रही है। इसके किराए में 25 फीसदी वृद्धि की गई है।