भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जोर देने के बाद कि भाजपा को कांग्रेस को हराने के लिए दूसरे राजनीतिक दलों से हाथ मिलाना चाहिए, जनता दल यूनाइटेड ने सियासत की बिसात पर नई चाल चली है।
जनता दल यू का कहना है कि भाजपा को वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए, क्योंकि वह महिला हैं और साथ ही लोकसभा में अपनी पार्टी की अगुवाई करती हैं।
जनता दल यू के नेता अली अनवर ने कहा, ‘वह अच्छी वक्ता हैं और किसी विवाद में नहीं रही हैं। लेकिन पूरा देश यह देख रहा है कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता की बात करने वाली यह पार्टी किस तरह एक महिला और एक वरिष्ठ नेता को दरकिनार करती है।’
अनवर के मुताबिक आडवाणी ने अभी अपने हथियार रखे नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्टी के भीतर उनकी जंग जारी है और उनकी तरह कई अन्य लोग भी हैं। जो कुछ उन्होंने कहा है, यह इसी का नतीजा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा अकेले सब कुछ नहीं कर सकती। यह गठबंधन का दौर है, इसलिए कोई पार्टी अकेले कामयाब नहीं हो सकती।’
उन्होंने कहा, ‘वह संकेत दे रहे हैं कि अगर नरेंद्र मोदी आगे आते हैं, तो चीजें सही नहीं रह जाएंगी और गलत फैसला होगा। आडवाणी ने हालात को देखते हुए इस्तीफा जरूर वापस ले लिया है, लेकिन भाजपा में लड़ाई जारी है।’