उत्तराखंड में बाढ़ से हुई तबाही के बाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस के बड़े नेता जायजा लेने उत्तराखंड गए लेकिन राहुल गांधी कहीं नजर नहीं आए।
भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ऐसे मौके पर भी भारत में न होने पर सवाल उठाया है। बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस से पूछा है कि राहुल गांधी कहां हैं?
हालांकि कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने राहुल के उत्तराखंड न जाने पर सफाई देते हुए कहा है कि वीआईपी के जाने पर उन्हें सुरक्षा देने में राहत कार्यों में बाधा पहुंचती है।
सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर भी लोग राहुल गांधी को ढूंढ रहे हैं और ‘वेयर इज पप्पू’ टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। राहुल के भारत में न होने पर लोगों ने ट्विटर पर अपने-अपने तरीके से उन्हें ढूंढा है।
कुछ ऐसी चीजे हैं जिन्हें गूगल भी ढूंढ नहीं सकता, उनमें से एक हैं पप्पू। कहां है पप्पू?
@sureshnakhua
आखिरी बार कहां देखे गए थे पप्पू?वो भी मिसिंग हैं क्या?
@gautam sachdev
हम जानते हैं की पप्पू नाच नहीं सकता पर कहां है पप्पू?
@sachinjee
यह दुनिया की सबसे बड़ी पहेली बनने वाली है, कहां है पप्पू?
@luvboyshvm
युवराज पप्पू कहां है ? हज करने गए हैं क्या???? कहां है पप्पू?
@BAAHUBALII
मैं कभी बतलाता नहीं, पर पॉलिटिक्स से डरता हूं मैं मां। क्राइसिस अगर हो जाए कहीं, स्पेन में चला जाता हूं मैं मां।
@aseem_sood
राहुल गांधी का पसंदीदा खेल है लुकाछिपी। वह एक टीम हैं और पूरा देश दूसरी। मां को भी नहीं पता कहां है पप्पू।
@ajaysapra