आयातकों द्वारा डॉलर की भारी मांग से मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 55.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का यह गत छह माह का निचला स्तर है।
पिछले दिवस यह 55.41 के स्तर पर रहा था। अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को मजबूती के साथ 55.35 के स्तर पर खुला।
बीच सत्र में यह 55.33 के ऊंचे और 55.64 के निचले भाव तक गया। आखिर में पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 55.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।