एमपीवी (मल्टि-परपज़ वीइकल) सेगमेंट में कॉम्पिटिशन तेज करते हुए जनरल मोटर्स ने गुरुवार को शेवरले इंजॉय को लॉन्च किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होती है।
पेट्रोल में 8 सीटर एलएस की कीमत 5.49 लाख रुपए है, जबकि 7 सीटर एलएस की कीमत 5.64 लाख रुपए है। 7 सीटर एलटी की कीमत 6.31 लाख रुपए और 7 सीटर एलटीजेड की कीमत 6.99 लाख रुपए है।
डीजल में 8 सीटर एलएस की कीमत 6.69 लाख रुपए है, जबकि 7 सीटर एलएस की कीमत 6.75 लाख रुपए है। 7 सीटर एलटी की कीमत 7.42 लाख रुपए और 7 सीटर एलटीजेड की कीमत 7.99 लाख रुपए है।