11 घंटों के फिल्मी ड्रामे के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने खुद को एक कमरे में लॉक कर लिया था।
खुद को बंद करने के अलावा उसने कई हवाई फायरिंग भी की। पुलिस और रहवासियों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास .25 एम.एम की एक पिस्टल थी। इस तमाशे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है। खुद को कमरे में बंद करने के बाद वह कई घंटों तक पुलिस को डराता रहा।
हवाई हायरिंग करने के कारण पुलिस भी उसके पास जाने से कतराती रही। बाद में उसने फरार होने की कोशिश की लेकिन उसे पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब उसकी कार लोगों की भीड़ में फंस गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने आरोपी विजयकर को कई बार उस जगह से कहीं और जाने को कहा था। हालांकि विजयकर उसी अपार्टमेंट में पिछले 4 साल से रह रहा है।