हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले फैमिली फ्लोटर विकल्प के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत फैमिली फ्लोटर एक ऐसा विकल्प है, जिसके जरिए आप अपने पूरे परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस अपेक्षाकृत कम व वाजिब कीमतों पर प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे- मान लीजिए, आपके परिवार में चार सदस्य हैं, तो चारों सदस्यों के लिए एक-एक लाख रुपये का व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बजाय चार लाख रुपये का फैमिली फ्लोटर प्लान लेना अधिक उपयुक्त रहेगा। क्योंकि, इसका प्रीमियम व्यक्तिगत पॉलिसियों के प्रीमियम से काफी कम होगा।
इसके अलावा, फैमिली फ्लोटर प्लान का एक और लाभ है, वह यह कि इस बात की संभावना काफी कम रहती है कि परिवार के सभी सदस्यों को बीमार होकर हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े।
अमूमन चार लोगों के परिवार में दो या तीन लोग को ही मेडिकल क्लेम लेने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में यदि कुछ अधिक प्रीमियम अदा कर फैमिली फ्लोटर प्लान के लिए पूरे परिवार को बीमे की सुरक्षा उपलब्ध करा दी जाए, तो अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर कई गुना अधिक प्रीमियम भरना उचित नहीं होगा।