श्रीनगर।। जम्मू-कश्मीर का बड़गाम जिला एक कथित सूफी दरवेश की करतूत से सन्न है। गुलजार अहमद बट नाम के इस दरवेश पर खानसाहिब के अपने धार्मिक केंद्र में कई लड़कियों से बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 27 मई तक रिमांड पर लिया है।
गुलजार बट खानसाहिब में एक धार्मिक शिक्षण संस्थान चलाता था। इसमें लड़कियों को शॉट टर्म धार्मिक कोर्स कराए जाते थे। उसने टीवी और अखबारों के जरिए जनता के बीच अपनी पैठ बनाई थी। मामला तब खुला जब उसके संस्थान में पढ़ने वाले एक लड़के इम्तियाज अहमद सोफी ने उसे एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद बड़गाम के लोकल कोर्ट में चार पीड़ित लड़कियों ने उसकी करतूत की पूरी कहानी बयां की।
पुलिस के मुताबिक उसके सेंटर में करीब 500 बच्चे हैं। वह लड़कियों को ‘शुद्ध’ करने के नाम पर उनका यौन शोषण किया करता था। उसने इस काम में सेंटर की महिला कर्मचारियों को भी लगाया हुआ था। वे लड़कियों को पीर को खुश करने के लिए प्रेरित करती थीं।
एक पीड़ित लड़की ने बताया कि धार्मिक केंद्र में आने वाली हर नई लड़की को संस्थान की महिला कर्मचारी शकीला बानो की देख-रेख में रखा जाता था। उसने बताया कि जब उसने गुलजार के धार्मिक केंद्र में दाखिला लिया तो शकीला उसे गुलजार के कमरे में ले गई और कहा, ‘अगर मुफलिसी से छुटकारा पाना चाहती हो तो पीर साहब की दिल से सेवा करो।’एक और पीड़ित लड़की ने इस कथित पीर की करतूतों से पर्दा उठाया। उसने बताया, ‘गुलजार का सेवादार नूर मोहम्मद मुझे बहला कर सेंटर में लाया। एक दिन उसने मुझे गुलजार के प्राइवेट कमरे ‘हुजरा-ए-पाक’ में जाने को कहा। जैसे ही मैं कमरे में दाखिल हुई मौलवी गुलजार ने कमरा बंद करने को कहा। इसके बाद उसने मेरी आंखों में देखा और कहने लगा, ‘मैं तुम्हें जहां-जहां हाथ लगाऊंगा तुम्हारे शरीर का वह अंग दोजख में भी नहीं जलेगा। मैं नूर हूं और तुम आग हो.. नूर आग से मिलेगा तो पूरा नूर बन जाएगा।’ फिर वह डरावनी आंखों से मुझे घूरने लगा और मैं बेहोश होने लगी। वह मुझे बिस्तर पर ले गया। मेरी आंखें सबकुछ देख रही थीं, लेकिन मेरा शरीर असहाय हो गया था।’बड़गाम के एसपी उत्तम चंद के मुताबिक पुलिस उसके दो करीबी सहयोगियों अब्दुल गनी और बशीर अहमद मीर की तलाश कर रही है। डीएसपी बशीर अहमद ने बताया कि लोकल कोर्ट ने गुलजार अहमद को 15 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर दे दिया है। पुलिस के मुताबिक गुलजार के खिलाफ लड़कियों के यौन शोषण के पक्के सबूत हैं। लड़कियों के मेडिकल टेस्ट से इसकी पुष्टि हो चुकी है। वह इसमें पूरी तरह शामिल था और इसमें कोई शक-सुबहा नहीं है।’