main newsएनसीआरराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१९
बीजेपी की 182 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, नरेंद्र मोदी फिर से लड़ेंगे बनारस से, अमित शाह गांधी नगर से

एनसीआर खबर डेस्क I आखिरकार लम्बे इंतज़ार के बाद बीजेपी की आज १८४ प्रत्याशियों की लिस्ट आ ही गयी है I जिसमे प्रमुख नाम देखे तो नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ेंगे और गांधी नगर से लाल कृष्ण आडवाणी की जगह अमित शाह का नाम दिया है , वहीं लखनऊ से राजनाथ सिंह ही रहेंगे I इसके अलावा नागपुर से बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी चुनाव लड़ेंगे
वहीं गाजियाबाद से वी के सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी, मथुरा से हेमा मालिनी, साक्षी महाराज उन्नाव, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बागपत से सत्यपाल सिंह, मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल को टिकट दिया है