सोने की कीमतों में बुधवार को साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली।
दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 600 रुपये लुढ़क कर 27,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे।
कीमतों में गिरावट की वजह ग्लोबल बाजार में नरमी का रुख रहा।
सोने की ही तरह चांदी भी बड़ी गिरावट का शिकार हुई और इसके भाव 800 रुपये लुढ़क कर 44,700 रुपये प्रति किलो पर आ गए।
कारोबारियों के मुताबिक ऊंची कीमतों पर स्टॉकिस्टों की मांग घटने और ग्लोबल बाजार में नरमी का रुख दिखने के चलते सोने में गिरावट दिखाई दे रही है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में डॉलर के मजबूत होकर तीन सप्ताह के ऊंचे स्तर पर पहुंचने का नकारात्मक असर सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है।
मंगलवार को 380 रुपये की बढ़त दर्ज करने के बाद ग्लोबल रुख के चलते बुधवार को सोना 600 रुपये नरम पड़ कर 27,300 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया।
घरेलू बाजार में चांदी सिक्कों के भाव 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा लिवाली व 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा बिकवाली के स्तर पर रहे।