‘राजनेताओं को बेईमान बनाने में नौकरशाही भी जिम्मेदार’

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने नौकरशाहों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा कि राजनेताओं को बेईमान बनाने में नौकरशाही भी जिम्मेदार है। नौकरशाही लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। वह सही काम में अड़चन लगाने का कार्य करती है। सही फैसले नहीं लेती, जिसका असर विकास के कार्यों पर पड़ता है।
यूपी के गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में आयोजित बुद्धिजीवी मतदाता जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिवपाल ने मतदाताओं को वोट का महत्व समझाने से ज्यादा नौकरशाहों की भूमिका पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि जिन पर फैसले लेने की जिम्मेदारी है, वह सही फैसले नहीं लेते। नौकरशाही आमजन के हित के कार्य में अड़चनें पैदा करती है। उनके द्वारा समय पर सही फैसले न लेने के चलते विकास के कार्य रुके हैं।
उत्कर्ष श्रीवास्तव फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिवपाल ने कहा कि राजनीति में भी अच्छे लोगों की जरूरत है। इसके लिए मतदाताओं को मतदान करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग जागरूक हो जाए तो सत्ता परिवर्तन में देर नहीं लगती। पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने यह साबित भी किया।