शक्कर की मिठास न सिर्फ आपकी जुबान का स्वाद बढ़ाती है और आपको एनर्जी देती है बल्कि आपकी खूबसूरती बढ़ाने में भी इसका योगदान हो सकता है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि यहां आपको शक्कर खाना नहीं बल्कि लगाना है। जानिए खूबसूरती बरकरार रखने के लिए शक्कर के फायदे।
एंटी-एजिंग
खाने में बहुत ज्यादा शक्कर से हो सकता है आपकी त्वचा पर झुर्रियां हों लेकिन इसे त्वचा पर लगाने से झुर्रियां कम जरूर होती हैं। शक्कर में नींबू का रस मिलाकर झुर्रियों वाली त्वचा लगाने से झुर्रिया कम हो जाती हैं।
त्वचा को दे नमीं
शक्कर का इस्तेमाल त्वचा पर नमीं का बैलेंस बनाने के लिए भी फायदेमंद है। इसे ऑलिव ऑयल या जोजोबा ऑयल में मिलाकर चेहरे पर हल्की मसाज करने से त्वचा की नमीं बरकरार रहती है।
बेहतरीन क्लींजर
शक्कर का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में भी कर सकते हैं। सात से आठ बूंद शहद या बादाम के तेल में एक चम्मच शक्कर मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और गंदगी व तेल निकल जाता है।
टैनिंग हटाए
धूप में अगर त्वचा टैन हो गई है तो शक्कर का इस्तेमाल चैनिंग दूर करता है। त्वचा पर शहद के साथ शक्कर मिलाकर लगाने से टैनिंग कम करने में आसानी होती है।
होंठों की नमीं लौटाए
जिनके होंठ अधिक सूखते हैं वे होंठों पर ऑलिव ऑयल के साथ शक्कर मिलाकर लगाएं। इससे फटे होठ भी मुलायम हो जाएंगे।