राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना बौखलाए सांड से कर दी।
लालू यादव ने एक जनसभा के दौरान रविवार को कहा कि जिस तरह सांड लाल कपड़ा देखकर भड़क जाता है उसी तरह नीतीश कुमार काला कपड़ा देखकर भड़क जाते हैं।
जनसभा नालंदा जिले के बिहारशरीफ के बाजार समिति में आयोजित थी। इस मौके पर लालू ने अपने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘हम काले हैं तो क्या हुआ, तुझको भगाने वाले हैं’।
उल्लेखनीय है कि लालू यादव 15 मई को गांधी मैदान में प्रस्तावित अपनी ‘परिवर्तन रैली’ के लिए राज्यभर का दौरा कर समर्थन जुटा रहे हैं।
इस दौरान सभाओं में वह नीतीश कुमार पर शब्दों से कड़े प्रहार कर रहे हैं।
नीतीश पर और तीखे हमले करते हुए लालू बोले की आरएसएस की गोद में खेल रहे नीतीश ने सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है। वह ईवीएम का दुरुपयोग कर यहां तक पहुंचे हैं।
उन्होंने नीतीश के विकास के दावे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ने की बात कहने वाले नीतीश कुमार विशेष राज्य की मांग क्यों कर रहे हैं।
लालू यादव से उनके घायल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहना था कि इस मामले की जांच एनएसजी करेगी।
लालू ने आरोप लगाया कि कि राज्य पुलिस का कोई अधिकारी जांच में नहीं पहुंचा। हम गंगा मइया की कृपा से बच गए।