नई दिल्ली। सौम्यजीत घोष और मौमा दास की भारतीय जोड़ी को राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। गुरुवार को खेले गए फाइनल में भारतीय जोड़ी को सिंगापुर के जी यांग और यू मेंग्यू की जोड़ी ने मात दी।
इससे पहले मौमा ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की जॉना पार्कर को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ मौमा ने अपने नाम एक और पदक पक्का कर लिया। इसके अलावा भारत की मनिका बत्रा भी महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बत्रा ने हमवतन पूजा सहश्रबुद्धे को 4-1 से पराजित किया। महिला डबल्स में भारत के दो पदक पक्के हो गए हैं। मौमा और के शामिनी व नेहा अग्रवाल और मधुरिका पाटकर की जोड़ी अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मौमा-शामिनी ने ली वेई बेह और शॉक खिम की मलेशियाई जोड़ी को 4-1 से पराजित किया, जबकि नेहा-मधुरिमा की जोड़ी ने हमवतन दिव्या देशपांडे और पूजा सहश्रबुद्धे की जोड़ी को 3-0 से पराजित किया।
पुरुष सिंगल्स में भारत के अंचत शरत कमल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। कमल ने सिंगापुर के जी यांग को 4-3 से पछाड़ा। दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन सौम्यजीत घोष को सिंगापुर के जियान झान ने हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पुरुष डबल्स में कमल और शुभाजीत साहा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना इंग्लैंड के क्रिस्टिोफर दोरान और सैमुअल वॉलकर की जोड़ी से होगा।