नई दिल्ली।। चलती मेट्रो ट्रेन के अंदर एक युवक ने दूसरे पैसेंजर की पीठ में कृपाण घोंप दी। ज्यादा भीड़ होने के कारण धक्कामुक्की में स्टेशन पर उतर न पाने को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था। घायल युवक नितिन (25) को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कमलजीत सिंह (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद मेट्रो ट्रेन के अंदर भगदड़ जैसी नौबत आ गई थी। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक, चलती मेट्रो के अंदर इस तरह की यह पहली वारदात है। वारदात रविवार शाम 4:12 बजे राजीव चौक से पटेल चौक स्टेशन के बीच हुई। रेलवे के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक, कमलजीत कृष्णा नगर का रहने वाला है। नोएडा का रहने वाला नितिन एक एक्सपोर्ट कंपनी में जॉब करता है। वह चांदनी चौक से आईएनए जा रहा था। वहां से उसे सरोजनी नगर मार्केट जाना था। पुलिस ने बताया कि राजीव चौक स्टेशन पर कमलजीत उतरना चाह रहा था, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण उसकी नितिन से धक्कामुक्की हो गई। इस बीच ट्रेन चल पड़ी। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि चलती ट्रेन में कमलजीत ने नितिन की पीठ में कृपाण से वार कर दिया। नितिन के साथ मौजूद उसके तीन दोस्तों ने कमलजीत को पकड़ लिया और पटेल चौक पर ट्रेन रुकने पर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। 8 कोच की यह ट्रेन हूडा सिटी सेंटर की ओर जा रही थी। उस समय मेट्रो ट्रेन में करीब एक हजार पैसेंजर थे। एक चश्मदीद ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन पटेल चौक पर करीब 10 मिनट तक खड़ी रही।
NCR Khabar News Desk
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं
Check Also
Close