टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक अदालती मामले में फंस गए हैं। उन पर एक हिंदू भगवान की निंदा करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण एक केस दर्ज किया गया है।
बंगलूरू स्थित एक स्थानीय कोर्ट चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट (एसीएमएम) चूरी खान ने अंडर सेक्सन 295 के साथ ही इंडियन पैनल कोड 34 के तहत एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। यह केस एक सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार ने दर्ज कराई थी।
जयकुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि धोनी एक बिजनेस मैगजीन में एक विज्ञापन में भगवान विष्णु के रूप में छपे थे जिसमें उन्होंने अपने हाथों में जूते समेत कई चीजें पकड़ रखी थी। धोनी की इस हरकत से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज किया है। कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता को 12 मई को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।