भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो और रिवर्स रेपो दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया। संभावना जताई जा रही है कि इससे आवास, कार और व्यक्तिगत कर्ज के सस्ते होंगे।
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि हांलाकि आगे नीतिगत दरो में कमी की संभावना कम दिख रही है। इस वर्ष जनवरी से अब तक तीसरी बार रेपो और रिवर्स रेपो दरो में कमी की गई है।
इस कटौती के बाद के बाद अब रेपो दर 7.5 प्रतिशत से एक चौथाई प्रतिशत कम होकर 7.25 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 6.5 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत पर और बैंक दर 8.50 प्रतिशत से कम होकर 8.25 प्रतिशत हो गयी है।
हांलाकि केंद्रीय बैंक ने नकद आरक्षित आनुपात में कोई कमी नहीं की है और यह चार प्रतिशत पर यथावत है। रेपो दरें अब मई 2011 के बाद के न्यूनतम स्तर पर आ गई है।