नई दिल्ली। कटौती से नाराज सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों को कड़ी फटकार लगाई है। सरकार की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई कि दिल्ली में सरप्लस पावर है, ऐसे में यदि बिजली कटौती हुई तो खैर नहीं। मंगलवार देर रात पावर ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी आने से करीब एक घंटे तक एक हजार मेगावाट बिजली की दिक्कत हुई थी।
दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (ऊर्जा) शक्ति सिन्हा ने बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस की राजधानी पावर लिमिटेड और यमुना पावर लिमिटेड और यमुना पावर लिमिटेड को फटकार लगाई है। सरकार की ओर से स्पष्ट कहा गया कि जितनी बिजली की मांग है, उतनी उपलब्ध है। ऐसे में उपभोक्ताओं को यदि बिजली कटौती का सामना करना पड़े, तो सरकार इसे बर्दास्त नहीं करेगी। लोकल फॉल्ट के अलावा 11 और 33 केवी लाइन में आने वाली तकनीकी दिक्कत की वजह से ब्रेक डाउन होता है। ब्रेक डाउन को ठीक करने में कंपनी के कर्मचारी देरी करते हैं। इसकी वजह से भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में बिजली की मांग बढ़ी है। मांग के अनुरूप बिजली भी उपलब्ध है, लेकिन लोकल फॉल्ट की वजह से कई इलाकों में घंटाें बिजली गुल हो रही है। सरकार का मानना है कि दिल्ली के लोगों में संदेश जा रहा है कि यहां बिजली की कमी हो गई है। बुधवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती हुई। दरियागंज, उत्तम नगर, शाहदरा, संगम विहार, नांगलोई व कुछ अन्य इलाकों में बिजली की किल्लत रही।