घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का शिकार हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 20,062.24 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी� 19.60 अंक की गिरावट के साथ सात हजार से नीचे 6,094.50 अंक पर बंद हुआ।
एमसीएक्स एसएक्स के प्रमुख सूचकांक एसएक्स-40 में 20.32 अंक की गिरावट रही और यह 11,861.05 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में गिरावट का कारण विदेशी बाजारों में नरमी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के मुनाफे में कमी के चलते इसके शेयर में साढ़े पांच फीसदी से भी अधिक की गिरावट आना रहा। बीएसई में बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव अधिक रहा।
बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे, जिनमें सीजी, रीयल्टी, तेल एवं गैस, पावर, धातु, पीएसयू, बैंकिंग, ऑटो और सीडी में 3.7 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हालांकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, टेक और आईटी में 0.83 प्रतिशत तक की बढ़त रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाले शेयरों में सनफार्मा 2.90 फीसदी, एयरटेल 2.25, डा रेड्डी 1.84, एनटीपीसी 1.48, आईटीसी 1.28, विप्रो 0.91, कोल इंडिया 0.83, ओएनजीसी 0.55, महिंद्रा 0.39, टीसीएस 0.1, स्टेट बैंक 0.14, हिंडाल्को 0.05, जिंदल स्टील 0.05 और आईसीआईसीआई बैंक 0.01 फीसदी के साथ शामिल रहे।
गिरावट वाले शेयरों में सबसे ज्यादा 5.57 फीसदी का नुकसान एलएंडटी को झेलना पड़ा। इसके अलावा टाटा पावर 2.16 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.04, गेल इंडिया 1.34, स्टरलाइट 1.25, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.16, भेल 1.07, टाटा स्टील 0.96, एचडीएफसी बैंक 0.65, मारुति 0.65, टाटा मोटर्स 0.53, एचडीएफसी 0.44, सिप्ला 0.44, इनफोसिस 0.38, बजाज ऑटो 0.26 और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.09 फीसदी गिरावट में रहे।