घर खरीदारों की समस्या सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदारों की समस्या सुलझाने के लिए नेफोवा अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उनको ग्रेनोवेस्ट के घर खरीदारी की समस्या और जरूरतों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे
नेफोवा ने बने हुए फ्लैटों की रजिस्ट्री जल्द करने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी गौतमबुद्ध नगर में सुपरटेक, साया, प्रतीक, महागुन, गौर, इत्यादि जैसे कई बिल्डर हैं जिन्होंने अपने हज़ारों फ्लैटों का कब्ज़ा दे दिया है, लोग रह भी रहे हैं, परन्तु अभी तक उन फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुयी है। रजिस्ट्री ना होने का मुख्य कारण बिल्डरों का प्राधिकरण पर पैसा बकाया होना है। स्पोर्ट्स सिटी में खेल कूद की सुविधाएं विकसित कराई जाए ताकि इन सोसाइटी में रजिस्ट्री शुरू हो सके ।
नोएडा वेस्ट निवासी के शहरी क्षेत्र में एक सरकारी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की मांग भी रखी । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वर्तमान में सरकारी अस्पताल के नाम पर बिसरख ब्लॉक में “प्राइमरी और सामुदायिक हेल्थ सेंटर” है जो गांव की ही मौजूदा जनसँख्या को देखते हुए नाकाफ़ी है, साथ ही इन हेल्थ सेंटरों पर मूलभूत सुविधाओं का भी आभाव है। ना X-ray की सुविधा है ना अल्ट्रासॉउन्ड की और नाही अलग अलग स्पेशलिटी के डॉक्टर की उपलब्धता है।
इन मुद्दों के अलावा ग्रेनो वेस्ट में अण्डरपास, फ्लाईओवर, रामलीला मैदान, खेल-कूद स्टेडियम, डिग्री कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, इत्यादि की जरुरतों के बारे में भी मुख्यमंत्री से मांग की