मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2015 में दिखी भविष्य के तकनीक की झलक

बार्सिलोना- मोबाइल तकनीक का महाकुंभ ‘मोबाइल बर्ल्ड कांग्रेस 2015’ स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित किया गया। हर साल दुनिया के किसी एक मेजबान शहर में आयोजित होने वाले इस मेलें दुनिया भर के मोबाइल तकनीक के दिग्गज जुटते हैं।
इसमें शोधकर्ता से लेकर निर्माता, खरीदार व साझीदार तक सभी एकत्र होते हैं। इस मेले में सबसे नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन किया जाता है। विभिन्न कंपनियां अपने सबसे उल्लेखनीय उत्पादों को भी इसी मेले में लांच करती है। दुनिया भर के तकनीक प्रेमियों की नजर इस सालाना महाकुंभ पर होती है। तो आइए जानते हैं कि इस साल यहां क्या कुछ हुआ है खास-
इस साल मेले में लगभग एक लाख लोगों ने शिरकत किया। विभिन्न कंपनियों व संस्थानों ने यहां लगभग 2,000 स्टाल लगाए, जहां मोबाइल के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। यहां कई सारे स्मार्टफोन, टेबलेट, पहने जा सकते वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दूसरे गैजेट्स को लांच किया गया।
सैमसंग ने लांच किया ग्लैक्सी एस 6 और ग्लैक्सी एस 6 एज
मेले का सबसे मेगा इंवेट रहा सैमसंग कंपनी का नवीनतम फ्लैगशिप फोन ग्लैक्सी एस 6 और ग्लैक्सी एस 6 एज। इस फोन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। 5.1 इंच की क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाला यह फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर से चलता है। इसमें 3 जीबी का रैम लगा है तो स्टोरेज क्षमता 128 जीबी की है। ग्लैक्सी एस 6 में जहां पारंपरिक डिस्प्ले तकनीक है तो ग्लैक्सी एस 6 एज दोहरे कर्व्ड डिस्प्ले से सुसज्जित है। आजकल कई कंपनियां कर्व्ड डिस्प्ले वाले तकनीक को तबज्जो दे रही है।
एचटीसी वन 9 पर थी सबकी नजर
मोबाइल फोन की जानी-मानी कंपनी ने एचटीसी ने इस मेले में अपना फ्लैगशिप डिवाइस एचटीसी वन 9 को लांच किया। 20 मेगापिक्सल कैमरे वाला इस फोन में सुपरएलसीडी 3 डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है जो सैफायर ग्लास से सुसज्जित है। इसके अलावा इसके स्क्रीन पर खरोच प्रतिरोधी कोटिंग भी की गई है।
माइक्रोसाफ्ट ने दिखाई भविष्य के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 की झलक
माइक्रोसाफ्ट कंपनी की तरफ से लोगों को किसी खास फोन की लांचिंग की उम्मीद थी। लेकिन माइक्रोसाफ्ट ने मोबाइल फोन से ज्यादा महत्व अपने आनेवाले ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 को दिया। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट ने दो मध्यम श्रेणी के फोन भी लांच किए जो फिलहाल विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर है। लेकिन भविष्य में माइक्रोसाफ्ट कम से कम इन दोनों फोन्स को विंडोज 10 अपडेट देने का वादा किया है। लुमिया 640 लुमिया 640 एक्सएल नाम के इन विंडोज फोन्स में क्रमशः 5 इंच और 5.7 इंच की स्क्रीन है। दोनों ही फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है तथा सामने का कैमरा 8 मेगापिक्सल का इस्तेमाल किया गया है। दोनों में ही एक जीबी रैम है तथा वे ड्यूल सिम में 3जी, 4जी और वाई-फाई को सपोर्ट करते हैं।
ब्लैकबेरी इस फोन से देगी विरोधियों को कड़ी टक्कर
यहां ब्लैकबेरी ने भी अपने डूबते मार्केट को बचाने के अब तक अपना सबसे पावरफुल और सबसे बड़ी स्क्रीन वाला फोन लांच किया। कंपनी को उम्मीद है कि शायद यह फोन उनकी डूबती नैया को सहारा दे सके। ब्लैकबेरी फोन में 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच की है जो 1,920 x 1,080 मेगापिक्सल को सपोर्ट करता है। इस फोन की बैटरी भी काफी दमदार है जो 3,060mAH की है। इस फोन की खास बात ब्लैकबेरी का वहीं डेटा को सुरक्षित रखने की इनक्रिप्शन प्रणाली है, जिस पर कई देशों ने सवाल खड़े किए, लेकिन कंपनी ने समझौता कम ही किया। ये फोन उनलोगों के लिए बेहद खास है जो अपने डेटा की सुरक्षा को लेकर सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं।
हुवई के स्मार्टवाच ने सबको चौंकाया
चीन की कंपनी हुवई ने इस मेले में अपने स्मार्ट वॉच को लांच कर सबको हैरत में डाल दिया। खूबसूरत डिजाइन और अफोर्डेवल प्राइस में यह घड़ी एपल, मोटोरोला और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है। माना जा रहा है यह एंडाइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलनेवाली दुनिया की सबसे खूबसूरत घड़ी है। यह न सिर्फ आपको तकनीक की दौड़ में सबसे आगे रखेगी, बल्कि स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इस घड़ी में न सिर्फ एक मोबाइल की खूबियां है, बल्कि इसमें हार्ट रेट मापने की क्षमता, छः अक्षों वाला मोशन सेंसर भी है, जो आपके स्वास्थ्य पर पल-पल की नजर रखेगा और सही जीवनशैली के लिए सचेत भी करेगा। इसके अलावा इसमें बैरोमीटर भी लगा है जो मौसम की सटीक जानकारी देगा।
इसके अलावा मेले में लेनेवो, सोनी, हुवई, एलजी, जेडटीई इत्यादि कंपनियों ने भी अपने फोन पेश किए। इसके अलावा कई नए टेबलेट भी यहां लांच किए गए, जिसमें सोनी, नोकिया और लेनेवो के उत्पाद खास थे।
मोबाइल फोन के अलावा इस मेले में कुछ ऐसी तकनीक और उत्पाद का भी प्रदर्शन किया गया जो हमारे भविष्य को बदल कर रख देंगे। पिछली सदी जहां मोबाइल रिवोल्यूशन के नाम है तो आने वाली सदी विभिन्न उत्पादों के आपस में जुड़ने व उन्हे कपड़े-लत्ते की तरह पहनने की होने वाली है।
3डी की दुनिया होगी और भी सजीव
नई तकनीक की मदद से 3डी होलोग्राफिक इमेज की आभासी दुनिया छोटे से उपकरण की मदद से कहीं भी रची जा सकती है। ‘लिया’ नाम की एक नई कंपनी ने इस मेले में एक पतले प्लास्टिक या शीशे के उपर तैरते हुए सजीव चित्रों को दिखाकर सबको चौंका दिया।
कारें करेंगी आपस में बात और देगी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्देश
इस मेले में यह दिखाया गया कि कारें अब सिर्फ आवागम का साधन नहीं है, बल्कि वे जल्द ही हाईस्पीड इंटरनेट हॉटस्पाट में तब्दील होने वाले हैं। ऑडी और जीएम कंपनियां तो 4जी क्षमता से लैस कारें बाजार में ला चुकी है। लेकिन यहां एक नई तकनीक प्रदर्शन किया गया जो आपस में कारों को एक दूसरे से जोड़ देगी। वे किसी इंसान की तरह आपस में बात कर पाएंगी। साथ ही कारें दूसरे उपकरणों से भी जुड़ सकेंगी। रास्ते में जाम लगने पर, रास्ता खराब होने पर सामने से आ रही अन्जानी कार आपकी कार को ये जानकारियां बता सकेंगी। अगर दो कारें आमने-सामने आ जाए तो वे आपस में ही बात कर मामला सलटा सकेंगी और एक्सीडेंट से भी बचाव हो सकेगा। दूसरी तरफ आपकी कार घर पहुंचने से पहले ही दरवाजा खोलने और खाना गर्म करने की सूचना भेज सकेगी।
4जी हुआ पुराना आ रहा है 5जी का जमाना
साल 2015 जहां 4जी के नाम रहा। वहीं अब 5जी दस्तक देने को ही है। उम्मीद है साल 2020 तक यह बिल्कुल सामान्य तकनीक होगी। 4जी के माध्यम से जहां हम त्रिआयामी आंकड़े तेजी से भेज पाने में सक्षम हैं, तो 5जी से तो शायद हम बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों की मशीने भी एक जगह से दूसरी जगह भेज पाएंगे। यह कमाल होगा त्रिआयामी प्रिंटर के परिष्कृत संस्करण की मदद से।
स्मार्ट सिटी की प्रकाश व्यवस्था
सायरा वायरलेस और फिलिप्स ने मोबाइल बर्ल्ड कांग्रेस में पूरे शहर की प्रकाश व्यवस्था की नवीनतम तकनीक को प्रदर्शित किया, जिससे पूरे शहर की बिजली बचाई जा सकेगी। इस तकनीक के माध्यम से 2G, 3G और 4G से पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट आपस में जुड़ी होंगी। इससे कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे शहर की प्रकाश व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा और स्थानीय मौसम के हिसाब से उन्हें चालू या बंद भी किया जा सकेगा। कहीं पर एक्सीडेंट होने पर या लोगों की आवाजाही नहीं होने पर उस इलाके की लाइट को आसानी से बंद किया जा सकेगा। इसकी मदद से किसी वक्त पूरे शहर की बिजली की जरुरत का सटीक आंकड़ा लिया जा सकेगा और उसकी मदद से सरकार भविष्य की योजना भी बना सकेगी।
अगले मोबाइल बर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन चीन के शंघाई में किया जाएगा।