प्रियंका ने मल्लिका को लगाई जमकर झाड़..
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश हिन्दुस्तान को मल्लिका सहरावत द्वारा महिलाओं के लिहाज से पिछड़ा कहने पर करारी लताड़ लगाई है।
फ्रांस में 66वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान दिए गए मल्लिका सहरावत के बयान से प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को यूनिसेफ द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, मेरे खयाल से हम प्रगतिशील देश हैं, मैं कतई असहमत हूं कि हम पिछड़े हुए हैं, हम सब यहां पर लड़कियों को शिक्षित करने, और देश को आगे ले जाने की बात कर रहे हैं, दुनिया के नक्शे और नजर में हमारा देश वास्तव में जिस स्थिति में है, मेरे खयाल से उसे गलत तरीके से पेश करना है।
प्रियंका ने कहा मैं इस बयान से बहुत ज्यादा बुरा महसूस कर रही हूं। जहां तक मल्लिका के बयानों का सवाल है, मेरे विचार से वे हमेशा बहुत असंवेदनशील होते हैं, और मैं उनसे सहमत नहीं हूं। एक महिला के रूप में इस बयान ने मुझे विचलित किया। भारत की एक बेटी होने के नाते इस बयान ने मुझे विचलित किया।