टीवी शो ‘रोडीज’ के आठवें संस्करण के लिए पुरस्कार पा चुकी आंचल खुराना को 12वें ‘इंडियन टेली अवार्ड्स’ में नकारात्मक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
वह कहती हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वह अवार्ड जीत चुकी हैं। आंचल ने हाल ही में ‘इंडियन टेली अवार्ड’ में पुरस्कार जीता है। उन्होंने बताया, “मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मैं अवार्ड जीत चुकी हूं। मुझे जब ‘रोडिज’ के लिए अवार्ड मिला तो मैं एक हफ्ते तक यह सोचकर सदमे थी कि यह संभव नहीं हो सकता। मुझे आज ठीक वैसा ही अनुभव हो रहा है।”
आंचल को यह पुरस्कार ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ धारावाहिक में धूर्त और धोखेबाज बहू चारू का किरदार निभाने के लिए दिया गया है। यह उनका पहला धारावाहिक है।
उन्होंने कहा, “मुझे मौली गांगुली और अदा खान जैसे बड़े कलाकारों के साथ नामित किया गया था। ये वर्षो से काम कर रही हैं। मैं नवांगतुक हूं। इसलिए मेरे लिए कड़ी परीक्षा थी। भाग्य और काम ने मेरा साथ दिया।”
वहीं छोटे पर्दे के मशहूर कार्यक्रम प्रस्तोता मनीष पॉल को बेस्ट एंकर इंडियन टेली अवार्ड दिया गया है। मनीष ने छोटे पर्दे के कई कार्यक्रमों में मेजबान की भूमिका निभाई है।
‘इंडियन टेली अवार्ड’ में बेस्ट एंकर के खिताब के लिए मनीष को दर्शकों के सबसे ज्यादा मत मिले। खिताब के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा अमिताभ बच्चन (कौन बनेगा करोड़ पति), सलमान खान (बिग बॉस), आमिर खान (सत्यमेव जयते), करन कुंद्रा (गुमराह) और अनूप सोनी (क्राइम पेट्रोल) से थी।
मनीष ने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ ‘सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार’ जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी की है। कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ में उनकी मेजबानी को सबसे ज्यादा सराहा गया था।