नई दिल्ली। जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में असली आरोपियों का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित चार को बतौर गवाह तलब करने के लिए याचिका दायर की है। उन्होंने मामले में मुख्य अभियुक्त और पूर्व संचार मंत्री ए राजा के संयुक्त संसदीय कमेटी को दिए लिखित बयान को आधार बनाकर यह याचिका दायर की है। पटियाला हाउस स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी की अदालत में स्वामी ने याचिका दायर कर बताया कि मामले में असली अभियुक्तों का पता लगाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा हाल ही में अभियुक्त ए राजा ने इस मामले की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय कमेटी के समक्ष अपना लिखित बयान दिया है। उन्होंने कहा इस बयान के आधार पर दोषियों का पता लगाकर दंडित करना जरूरी है। अदालत ने याचिका पर सुनवाई 6 जुलाई तय की है। स्वामी ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि राजा ने अपने बयानों में प्रधानमंत्री और तत्कालीन वित्त मंत्री के बीच दिसंबर 2007 से जनवरी 2008 क बीच हुई बैठक की जानकारी दी है। इसी बैठक में स्पैक्ट्रम आवंटन के नियम तय हुए थे। उन्होंने कहा कि कमेटी के चेयरमैन पीसी चाको ने राजा को 22 अप्रैल को समन कर बुलाया था। उन्होंने कहा राजा के बयान के आधार पर प्रधानमंत्री तत्कालीन वित्त मंत्री, श्यामल शुक्ला व सिंधुश्री खुल्लर को बतौर गवाह बुलाया जाए।
NCR Khabar News Desk
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं
Related Articles
वेस्टइंडीज को मिला 289 रन का लक्ष्य
November 24, 2013
Check Also
Close
-
बिजनौर ,यूपी में दबंगों ने एक और लड़की को जिंदा जलायाJuly 20, 2013


